Shrawasti ! ओवरलोड वाहनों पर प्रशासन का कोई अंकुश नहीं,जानजोखिम में डालकर यात्रा करते भूसी व गन्ना वाहन
1 min read
श्रावस्ती! निरंकुश पिकअप, डीसीएम व ट्रक वाहन विभाग के नियमों को तार तार करते हुए ओवरलोड लोडिंग करके लोगों के जान को खतरे में डाल कर सड़क पर दौड़ रहे हैं लेकिन जिम्मदार जानबूझ कर अनजान बने हुए है। वहीं पुलिस विभाग इस तरफ से मुँह मोड़कर केवल बाइक सवारों का चालान काटकर अपनी वाहवाही लूटने में व्यस्त हैं।इकौना व गिलौला क्षेत्र से धान की भूसी,भूसा व गन्ना ओवरलोड भरकर दर्जनों वाहन भिनगा- बहराइच मार्ग व लक्ष्मन नगर गिलौला मार्ग से गुजरते हैं। यह वाहन ओवरलोड लदान करने के साथ दुघर्टना की परवाह किये बगैर मजदूरों को भी ठूस ठूस कर केबिन में भरते है।केबिन में नही आये तो उन्हें केबिन के छत पर बैठा लेते है,साथ मे छपी तस्वीर में यह स्पष्ट दिखाई देता है कि इन वाहन चालकों को किसी के जान की कोई परवाह नहीं है।वही परिवहन विभाग,यातायात व पुलिस इन पर अंकुश लगाने में विफल नजर आता है।भिनगा बहराइच मार्ग पर लक्ष्मन नगर पुलिस चौकी व सोनवा थाना पड़ता है,जहां से होते हुए यह वाहन बेधड़क गुजरते है।औऱ पुलिस केवल बाइक सवारों से जुर्माना वसूलने में व्यस्त रहती है। इन वाहनों को कोई नही रोकता है।
फय्याज अन्सारी