Shrawasti ! दो वर्ष से बंद पड़ा BSNL टावर उपभोक्ता परेशान
1 min read
श्रावस्ती ! जनपद के विकास क्षेत्र गिलौला के अन्तर्गत फतुहापुर लक्ष्मननगर में लगा BSNL टावर लगभग दो वर्षों से बन्द पड़ा है|टावर बन्द होने के कारण उपभोक्ताओं को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है|टावर के जिम्मेदारों की लापरवाहियों का ये आलम है कि टावर में चौकीदारी कर रहे चौकीदार को दो वर्षों बेतन भी नहीं दिया है|चौकीदार का कहना है कि बेतन ना मिलने के कारण परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है,अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर जिम्मेदार कब तक अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोडते रहेंगे|
फय्याज अन्सारी