Shrawasti ! किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी का हाईवे पर जबरदस्त प्रदर्शन
1 min read
श्रावस्ती ! जनपद में कृषि कानून को लेकर समाजवादी पार्टी किसानों को जागरूक करने में लगी हुई है,इस सिलसिले में समाजवादी पार्टी गांव गांव जाकर व हाईवे पर उतर कर किसान जागरूकता रैली निकाल रही है,किसानों को कृषि कानून को किसान विरोधी बिल बताकर किसानों को जागरूक कर रही है वहीं समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी मोहम्मद रमजान ने गांव गांव जाकर किसानों को कृषि कानून के बारे में बताया और कहा यह कानून किसानों के अधिकार को हनन करने वाला कानून है।श्रावस्ती जनपद के गिलौला भिनगा हाईवे पर आज समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायका हाजी मोहम्मद रमजान के नेतृत्व में कृषि कानून के खिलाफ किसान के समर्थन में हाईवे पर जमकर प्रदर्शन किया गया, जिसमें पूर्व विधायक हाजी मोहम्मद रमजान ने गांव गांव जाकर और हाईवे पर उतर कर किसानों को कृषि कानून बिल को काला कानून बताते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और किसानों को जागरूक करने का काम किया,इस मौके पर समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए और कृषि कानून बिल को वापस लेने की मांग की वंही पूर्व विधायक ने कहा कि जब तक किसान धरने पर रहेंगे हम इसी तरह सड़को पर नज़र आयेंगे|
फय्याज अन्सारी