Shrawasti ! देहात संस्था ने किया “कार्यक्रम मिशन शक्ति” के अंतर्गत बाल विवाह विरोधी रथ” को रवाना
1 min read
श्रावस्ती ! जनपद प्राय: बाल विवाह सहित बाल अधिकारों से जुड़े तमाम संकेतकों में पूरे देश में सबसे निचले पायदान पर दिखाई देता है किंतु शासन समेत स्वैच्छिक संस्थाओं की कोशिशें इस दिशा में निरंतर जारी है।इसी कोशिश में श्रावस्ती जनपद में विगत एक दशक से बाल अधिकारों के मुद्दे पर निरंतर सक्रिय स्वैच्छिक संस्था-डेवलपमेंटल एसोशिएशन फार ह्यूमन एडवांसमेंट (देहात) एवं इसके द्वारा बच्चों के संरक्षण हेतु संचालित चाईल्ड लाईन-1098 सेवा द्वारा बाल विवाह के विरोध में 3 “बाल विवाह विरोधी” रथ कलेक्ट्रेट परिसर- श्रावस्ती से रवाना किए गए।देहात संस्था एवं चाईल्ड लाईन के निदेशक डा0 जितेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि यह रथ विकास खंड सिरसिया,जमुनहा व हरिहरपुर रानी की तीस ग्राम पंचायतों के 150 गांवों में बाल विवाह के विरोध में जन संवेदीकरण का कार्य करेंगे और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम जारी रहेंगे।देहात संस्था चाईल्ड लाईन की जिला समन्वयक अस्मिता सरकार ने कहा कि बाल अधिकारों के हनन एवं बच्चों के संरक्षण से जुड़े किसी भी मामले की सूचना संस्था की हेल्प लाइन- 1098 पर चौबीसों घंटे व सातों दिन दी जा सकती है,जिस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर हरी झंडी दिखाकर रथों को रवाना करते समय जिलाधिकारी एन0के0 मुटू ने कहा कि मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के संकल्प को जमीन तक ले जाने में ये बाल विवाह विरोधी रथ अहम भूमिका निभाएंगे।इस मौके पर उप जिलाधिकारी आर0पी0 चौधरी,जिला प्रोबेशन अधिकारी चमन सिंह,मुख्य विकास अधिकारी,जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक समेत कई अधिकारी व देहात संस्था की चाईल्ड लाईन टीम के सदस्य शारदा देवी,ओंकार यादव,श्रीपाल,पंकज,देवीप्रसाद तथा लेखाधिकारी पवन वर्मा आदि मौजूद रहे।
फय्याज अन्सारी