Shrawasti ! आवास आवंटन में हुई धांधली की परत खोलने के लिए ग्रामीण ने वकील के माध्यम से जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगी सूचना
1 min read
श्रावस्ती ! जनपद के विकास क्षेत्र गिलौला के अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रहलादा के मजरा लालपुर में ग्रामीणों को लग रहा है कि आवास आवंटन में ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार की चरम सीमा को पार करते हुए ग्रामीणों को आवास आवंटित किया है|जहां एक तरफ जिसके पास पहले से मकान बना हुआ है उनको पात्र घोषित करते हुए आवास उपलब्ध कराया गया है तो वहीं दूसरी तरफ जो गरीब परिवार के लोग आवास के पात्र थे लेकिन सुविधा शुल्क दे पाने में असमर्थ थे उन्हें अपात्र घोषित कर दिया है,इसी संबंध में ग्रामीणों ने आवास आवंटित किए गए पात्र व्यक्तियों की जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूची मांगी है,ग्रामीणों का कहना है कि जब ब्लॉक पर आवास संबंधित सूची मांगा गया तो खंड विकास अधिकारी द्वारा कहा गया कि सूची उपलब्ध कराने में हम असमर्थ हैं,अगर हम आपको सूची उपलब्ध करा देंगे तो आप गांव में जाकर झगड़ा फसाद करोगे|यह कहते हुए वीडियो ने आवास की सूची देने से इंकार कर दिया मजबूर होकर ग्रामीणों ने जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत आवास आवंटन संबंधित सूचना की मांग की है|
फय्याज अन्सारी