Shrawasti ! किसान विरोधी नीतियों को लेकर समाजवादी पार्टी का जबरदस्त प्रदर्शन
1 min read
श्रावस्ती ! जनपद के इकौना क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राम कुमार शुक्ला के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कारकर्ताओं ने साइकिल व मोटरसाइकिल से सैकड़ों गांवों में भ्रमण किया|जिला उपाध्यक्ष राम कुमार शुक्ला ने बताया कि किसानों के समर्थन में सरकार के किसान विरोधी नीतियों को लेकर समाजवादी पार्टी गांव गांव जाकर भाजपा सरकार की किसान विरोधी बिल व छात्र विरोधी नीतियों को बताने का कार्य करेगी साथ ही उन्होंने कहा कि किसान विरोधी बिल को लेकर किसानों और जनता में काफी आक्रोश है,आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को जनता सबक सिखाएगी,उक्त कार्यक्रम में सपा जिला उपाध्यक्ष राम कुमार शुक्ला,अशोक यादव,राजू यादव,धर्म चंद्र यादव,प्रदुम नारायण यादव,बृजेश यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता साइकिल रैली में उपस्थित रहे।
फय्याज अन्सारी